वॉलीवॉल में चौपाल, कब्बड्डी में नेरवा की टीम विजयी.. सराहन में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न…विक्रमादित्य सिंह ने विजेताओं को दिए पुरस्कार…
सराहन , 28 सितंबर :
लोक निर्माण मंत्री एवं युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां रामपुर उप मंडल के सराहन में आयोजित जिला स्तरीय अंडर 14 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार छात्र-छात्राओं के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और अभिभावकों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व पर विशेष ध्यान दें और उनकी रुचि के अनुसार उन्हें खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करें.
उन्होंने कहा कि खेलों के दम पर निर्धन वर्ग के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और देश का नाम रोशन किया है.
विक्रमादित्य सिंह ने सरहन के लिए बास्केटबॉल कोर्ट और जिम स्थापित करने की घोषणा की ताकि युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा में मोड़ा जा सके और नशाखोरी की समस्या से निजात मिल सके.
उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए और खेल भावना को सर्वोपरि बताया.
इस अवसर पर जिला परिषद शिमला की अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी, पंचायत समिति अध्यक्ष आशीष कायथ, प्रधानाचार्य विनोद शर्मा, ब्लॉक खेल प्रभारी गोपी राम मेहता, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।