जिला स्तरीय अंडर 19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता में रोहड़ू जॉन बना ओवरऑल विजेता, शिक्षा मंत्री ने नवाजे मेधावी

Spread the love

 

रोहित ठाकुर ने अंडर 19 छात्राओं खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में की शिरकत

 

शिमला, अकतूबर 5

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर बुशहर में तीन दिवसीय अंडर 19 जिला स्तरीय छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य तिथि शिरकत की।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार लड़कियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है और ग्रामीण परिवेश की छात्राओं ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

उन्होंने बताया कि खेलों से सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न होता है और युवा पीढ़ी में नशाखोरी कि समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि खेल छात्रावासों को राज्य में सुदृढ़ किया जाएगा ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान हो।

उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्कू हर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है और निर्धन एवं शोषित वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।

रोहित ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्त नगर साइंस ब्लॉक खोलने का आश्वासन दिया और रामपुर मंडल में शिक्षकों के रिक्त पद भरने का आश्वासन दिया।

स्थानीय विधायक नंदलाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और बताया कि 15 जोन कि लड़कियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और खेल भावना को सर्वोपरि बताया।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी, जिला परिषद सदस्य Trilok Bhaluni, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा, सचिव राज्य कांग्रेस विकेश चौहान, प्रधान दत्त नगर पंचायत राजेंद्र ठाकुर, प्रधानाचार्य आरसी गुप्ता, पार्टी के पदाधिकारी गण, अध्यापक गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *