शिमला
हिमाचल की बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री कँगना रनौत बोली मेरी टीम ने 50-60 बार कोशिश की लेकिन राहत कोष में कुछ राशि ही जमा हो सकी।
सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा गया है सरकार द्वारा आपदा राहत कोष भी नहीं संभाला जा रहा, ये शर्म की बात है।
कुछ दिन पूर्व शांता कुमार ने कंगना को चिट्ठी लिख मदद का आग्रह किया था।
इसके बाद आज कंगना ने मदद की है लेकिन सरकार की व्यवस्था पर भी सवाल उठा दिए।
सर्वविदित है कि कंगना का झुकाव भाजपा की तरफ है और वे अक्सर कांग्रेस के खिलाफ खुलकर बोलती है। हिमाचल की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भी आज कंगना ने राहत कोष पोर्टल को लेकर हमला बोला है।
कंगना मंडी की रहने वाली है और लोकसभा चुनाव में भी उनके भाजपा से चुनाव लड़ने की अटकलें लग रही है।