निरमंड
राकेश चंद्र नेगी ने संभाला लोक निर्माण विभाग उपमंडल निरमंड के सहायक अभियंता का कार्यभार:बोले,क्षेत्र के विकास कार्यों को गति प्रदान करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य।
निरमंड से न्यूज 24 हिमाचल के विशेष संवाददाता प्रेम राज काश्यप की रिपोर्ट।
– हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के निरमंड मंडल के तहत निरमंड उप मंडल कार्यालय में पीछले क़रीब एक साल से रिक्त पड़े सहायक अभियंता के पद पर ईर.राकेश चंद्र नेगी ने अपना कार्यभार संभाला है।ये इस उपमंडल के 40वें एसडीओ होंगे। इससे पूर्व किन्नौर ज़िला के सांगला में अपनी सेवाएं देने के बाद इनका तबादला यहां हुआ है।
यहां पर अपनी ज्वाइनिंग देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि निरमंड लोक निर्माण विभाग मंडल के अंतर्गत निरमंड उप मंडल में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को गति प्रदान करना वह उन्हें तय समय में पूरा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।इसके अतिरिक्त निरमंड क्षेत्र में बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को खोलना, उन्हें ठीक करना व क्षेत्र की सड़कों को सुचारू रखना भी उनकी विशेष प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने निरमंड क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वे विभाग से लेकर किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर उनसे उनके कार्यालय में आकर कभी भी सीधे तौर पर संपर्क कर सकते हैं।