ठियोग
ठियोग में मतियाना की महिलाओ का जलवा बरकरार,
रस्साकसी में प्रथम और द्वितीय, फोक डांस में प्रथम पुरस्कार झटका
ग्रीनबेरी आर के जी ग्रुप व ग्रीनबेरी वेल्फ़ेयर फ़ाउण्डेशन संस्थापक राजेश कुमार गुप्ता ने ठियोग के नेहरू मैदान में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
राजेश कुमार गुप्ता ने महिलाओं के लिए रस्सा कस्सी व लोक नृत्य जेसी प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए समस्त आयोजनकर्ताओं को साराह।
रस्साकसी में 14 टीमों ने हिस्सा लिया जहां प्रथम पुरस्कार जीतने वाली कलिंडा मतियाना को ग्रीनबैरी संस्था द्वारा 31000/- दिए गए वहीँ दूसरे स्थान पर रहीं शिव शक्ति मतियाना टीम को 15000/- दिए गए।
लोक नृत्य प्रस्तुति प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया और प्रथम पुरस्कार जीतने वाली शिव शक्ति कार्याली मतियाना टीम को 31000/- दिए गए और दूसरे स्थान पर मलेडी कुमारसैन को 15000/- दिए गए।
राजेश कुमार गुप्ता ने बताया की उनकी संस्था लगातर प्रयासरत है की महिलाओं के लिए एसे प्रयोजन लगातार होते रहें।
इस मौके पर संस्थापक ने बीपीएल परिवार में जन्मी बेटी के माता पिता को ग्रीनबेरी संस्था द्वारा करवाई गई एलआईसी भी सौपी।