12 से 15 दिसंबर तक होगा निरमंड का जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली मेला

Spread the love

निरमंड

निरमंड का ऐतिहासिक एवम प्राचीन ज़िला स्तरीय “बूढ़ी दिवाली” मेला 12 दिसंबर से,मेले के सफ़ल आयोजन को लेकर हुई पहली समीक्षा बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय।

 

– निरमंड से प्रेम राज काश्यप की रिपोर्ट।

 

 

– उपमंडल मुख्यालय निरमंड में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले ज़िला स्तरीय ऐतिहासिक एवम प्राचीन “बूढ़ी दीवाली” मेला जो इस बर्ष 12 दिसंबर से मनाया जा रहा है को मनाने को लेकर पहली बैठक मेला कमेटी के अध्यक्षता एवम् एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में खंड विकास समिती सभागार निरमंड में आयोजित की गई।

इस बैठक में स्थानीय मन्दिरों के कारदारों,नगर पंचायत निरमंड के पदाधिकारियों,व्यापार मण्डल निरमंड के प्रतिनिधियों और विभिन्न विभागाध्यक्षों व मेला कमेटी के सरकारी एवम गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में मेले के सफ़ल अयोजन को लेकर विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बूढ़ी दीवाली मेला कमेटी के अध्यक्ष एवम् एसडीएम निरमंड मन मोहन सिंह ने बैठक के उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि इस वर्ष बूढ़ी दीवाली मेला 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक धूमधान से मनाया जाएगा।बारह दिसम्बर को दशनामी जूना अखाड़ा निरमंड में पारंपरिक रात की दिवाली का आयोजन किया जाएगा तथा 13,14 व 15 दिसम्बर को दिन के पारंपरिक मेले का व रात्री सांस्कृतिक कार्यक्रम वह स्टार नाइट संध्याए आयोजित की जाएंगी,जिसमें हिमाचली लोकगायकों व कलाकारों को विशेष तरजीह दी जाएगी।इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों और महिला मण्डलों के लिए लोक नृत्य पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।जिसमें प्रथम,द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।मेले के दौरान फ्री मेडिकल चेक अप कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पिछले मेले के दौरान हुए हत्याकांड से सबक लेते हुए इस बार मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला मैदान में विशेष पुलिस पोस्ट स्थापित की जाएगी। इस दौरान पुलिस के जवान 24 घंटों पैट्रोलिंग करेंगे और इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी शरारती तत्वों पर नज़र रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस बार मेला समाप्त होने के बाद भी लोगों के मनोरंजन के लिए मेला कमेटी के द्वारा 16 और 17 दिसम्बर को मेला मैदान में कुछ अन्य गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी।मेले के दौरान पत्रकारों के लिए बैठने का विशेष प्रबन्ध किया जाएगा। मेले के दौरान पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ अलग से मीटिंग की जाएगी। आगजनी की घटनाओं से सुरक्षा हेतू मेले के दौरान अग्निशमन सेवा वाहन को एसजेवीएनएल बायल के सहयोग से मेला ग्राउंड में तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बूढ़ी दीवाली मेला अयोजन को लेकर आगामी समीक्षा बैठक 25 नवंबर को ब्लॉक समिति सभागार निरमंड में रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *