शिमला
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर निर्माणाधीन टनल एक हिस्सा ढहने से अंदर करीब 40 मजदूर फंसे हुए हैं. हालांकि, सभी सुरक्षित है और पाइप के जरिये इन मजदूरों तक ऑक्सीजन और पानी की आपूर्ति की गई है. अब इन चालीस मजदूरों की पहचान हो गई है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के विशाल भी फंसे हुए मजूदरों में शामिल हैं. वह यहां प्रोजेक्ट में नौकरी करते हैं. हालांकि, उनके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. केवल, इतना ही पता चला है कि फंसे हुए मजदूरों में मंडी जिले से भी एक शख्स है. बड़ी बात है कि विशाल सहित सभी 40 मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, सिलक्यारा कंट्रोल रूम ने बताया है कि वॉकी-टॉकी के जरिये टनल में फंसे लोगों से संपर्क हुआ है और सभी कुशल हैं.