आनीपु
पुलीस थाना ब्रो जगातखाना आनी कुल्लू के तहत पोषना में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 35 जुवारियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए दबोचा है। इनके पास से 18,36,310 रूपए की राशि बरामद की है। डीएसपी आनी चंद्र शेखर कायथ ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया बुधवार रात को पुलिस टीम ने बड़ी राशी के साथ 35 लोगो को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया की रामपुर बुशहर के साथ सटा होने के कारण लवी मेले के दौरान इस क्षेत्र में जुए का अवैध कारोबार चलाया जाता है जिसको रोकने के लिए एसपी कुल्लू के दिशा निर्देशों के अनुसार स्थानीय पंचायत और जिला प्रशासन के सहयोग से 37 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। जिसके बाद इस वर्ष जुए के खेल में भारी कमी देखने को मिली है। पुलीस थाना ब्रो जगातखाना की टीम दिन रात क्षेत्र में छापेमारी भी कर रही है और अन्य छूट पुट कई मामले भी दर्ज हुए है।
डीएसपी आनी चंद्र शेखर कायथ ने बताया की वो लगातार इस क्षेत्र पर कड़ी नजर बनाए हुए है इस तरह के अवैध कारोबारियों और जुआ खेलने वालों को नहीं बक्शा जायेगा।