दुनियाभर में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. भारतीय टीम के क्रिकेटर मोहम्मद शमी के अलावा अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान ने सोशल मीडिया पोस्ट कर फैंस को बकरीद की मुबारकबाद दी. बहरहाल, अब पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी ने कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. वो इसलिए क्योंकि शाहीद अफरीदी ने कुर्बानी के लिए करोड़ों का बैल खरीदा है. दरअसल, शाहीद अफरीदी ने हाथ लगाकर गरीबों को कुर्बानी के लिए बैल दिया है. हालांकि, उन्होंने बकरीद से काफी पहले ही गरीबों को बैल दिया था, लेकिन अब फिर एक बैल गरीबों को दिया है. इस बैल की कीमत 4 करोड़ रूपए आंकी जा रही है.