नेपाल में भूकंप से भारी तबाही; 200 से ज्यादा की मौत, हजारों घायल, PM मोदी ने जताया दुख

Spread the love

नेपाल में भूकंप से भारी तबाही; 200 से ज्यादा की मौत, हजारों घायल, PM मोदी ने जताया दुख

नेपाल के जाजरकोट, दैलेख, सल्यान और रोल्पा में भूकंप के कारण कई हादसे हुए हैं। देश की सुरक्षा एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है

Nepal Earthquake

Earthquake Causes Devastation in Nepal, 128 People Die: नेपाल में शुक्रवार देर रात आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। रिक्टर स्केल पर 6.4 की तीव्रता से कांपी धरती के बाद हादसों में मरने वालों की संख्या 200 के पार हो गई है। नेपाल की न्यूज साइट काठमांडू पोस्ट के मुताबिक मारने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। उधर 1100 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के अधिकारियों के अनुसार भूकंप का केंद्र जाजरकोट जिले के लामिडांडा क्षेत्र में था।

 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार रात नेपाल में आए भूकंप के बाद शनिवार सुबह 5 बजे ताजा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, जाजरकोट के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि भूकंप के कारण यहां 34 लोग मारे गए हैं। उधर, जजारकोट के पड़ोसी रुकुम पश्चिम जिले में करीब 36 लोगों की मौत की सूचना मिली है। इसके अलावा और भी इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

 

पीएम मोदी ने कहा- हर संभव मदद करेंगे

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुई मौतों पर दुख जताया है। कहा है कि मैं इस क्षति से अत्यंत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। पीएम मोदी ने कहा है कि हम हर संभव सहायता देने के लिए तैयार हैं। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। साथ ही हम हादसों में घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *